sultanpur

Apr 18 2024, 19:39

*सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने राहुल और अखिलेश को कहा कि वो बच्चे है हम उनके चच्चे है*
*राजभरो के गढ़ में गरजे पंचायती राज्य मंत्री.....बोले धरातल पर एनडीए और एसी में बैठकर प्रचार कर रहा विपक्ष*

*अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनो बच्चे हम उनके चच्चे :ओपी राजभर*

*बीजेपी प्रत्याशी सांसद मेनका के पक्ष में ओपी राजभर ने अखण्डनगर में की जनसभा*

*सांसद ने कादीपुर विधानसभा में एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं में लोगों से मांगा वोट व समर्थन*

सुलतानपुर,अखंडनगर के निराला नगर में ओपी राजभर ने बीजेपी प्रत्याशी सांसद मेनका संजय गांधी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा एनडीए धरातल पर और विपक्ष एसी में बैठकर राजनीति कर रहा हैं।उन्होंने कहा 4 जून को एनडीए का संकल्प 400 पार साकार होगा।एनडीए गरीबों की पार्टी है।2024 में सरकार बनने पर गरीबों के बिजली का बिल माफ करने की गारंटी हमने भाजपा से ली है। गरीब बच्चों को बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा मुफ्त व रोजगारपरक दी जाएगी इसकी भी गारंटी हम देते हैं।पंचायती राज्य मंत्री ओपी राजभर ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा।अपने संबोधन के दौरान जहा मोदी योगी के तारीफों का पुल बाधा वही विपक्ष जमकर बरसते नजर आए। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में विकास की राजनीति और कानून का राज चलता है। अपराधियों से लेकर उनके घर तक योगी बाबा के बुलडोजर से डरते हैं। उन्होंने मुसलमान के लिए कहा नफरत से कुछ नहीं मिलेगा। हम नफरत की नहीं सबके विकास की राजनीति करते हैं। अपने संबोधन के दौरान मंत्री राजभर ने कहा कि विपक्षी पार्टी को अपना पर्चा ही दाखिल नही करना चाहिए।सब सिर्फ पैसा बर्बाद करते है।भाजपा 80 की 80 सीट जीतेंगी। 4 जून के बाद सभी खाली हाथ वापस लौट जाएंगे।वही मीडिया से बात करते हुए मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनो बच्चे है ये क्या और कौन सा कमाल करेंगे।हम उनके चच्चा है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी लगातार रैली कर जनता के बीच में है।जबकि इंडिया गठबंधन और विपक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और सोशल मीडिया एक्स पर जनता से वोट मांग रहा है। वही सांसद मेनका गांधी ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की जनसभा से काफी मजबूती मिलेगी।इसके पूर्व सांसद मेनका संजय गांधी ने कादीपुर विधानसभा में एक दर्जन नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित किया। पक्का ना सुनो ने कहा जब इंडिया गठबंधन बना तब मैंने कहा कुछ लोग सत्कार कुछ लोग हटकर मोदी को पीएम बनाएंगे। नीतीश और जयंत सट गए। ममता व भगवत मान हट गए।अखिलेश भी चाहते हैं कि 2024 में नरेंद्र मोदी पीएम बने। वह हटकर सहयोग कर रहे हैं।मध्य प्रदेश में मैं नहीं अखिलेश ने बोला था कांग्रेस चालू पार्टी है। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इसके पहले सांसद मेनका संजय गांधी ने कादीपुर विधानसभा में विधायक राजेश गौतम व एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथ एक दर्जन नुक्कड़ को संबोधित करते हुए वोट व समर्थन मांगा। उन्होंने कहा भाजपा ने बिना भेदभाव योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया है।आज विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राजेश गौतम, सीताराम वर्मा,योगेंद्र प्रताप सिंह,डॉ वेद प्रकाश सिंह,सुभासपा जिलाध्यक्ष अरविन्द राजभर,अमेठी सुभासपा जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा, विजय सिंह रघुवंशी, बासुदेव यादव, श्रवण मिश्रा, बंटी सिंह, आनन्द द्विवेदी,बाबी सिंह, बृजेश वर्मा,मनोज मौर्या, राजेश सिंह,देव नारायण तिवारी,सुनील सोनी, ब्रह्मदेव सिंह‌ आदि मौजूद रहे।

sultanpur

Apr 18 2024, 19:25

*सूबे के पंचायती राज्यमंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आज सुल्तानपुर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे*
सूबे के पंचायती राज्यमंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आज सुल्तानपुर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे।
इस दौरान अखंडनगर के निराला नगर में उन्होंने जिले की सांसद और वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। मंच से संबोधन के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी योजनाओं की जमकर सराहना की। वहीं विपक्षियों को निशाने पर लेते हुए उन्होंने पर्चा दाखिल न करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा की सब पैसा बर्बाद करते हैं, ये सभी 4 जून के बाद चुपचाप वापस चले जायेंगे। वहीं मीडिया से रूबरू हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा की इस बार गरीबों को घरेलू बिजली का बिल नही देना पड़ेगा। कक्षा 6 से रोजगार परक शिक्षा लागू होने जा रही है ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। वहीं राहुल गांधी और अखिले यादव के सवाल की यूपी में दो लड़के क्या कमाल करेंगे के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि वे अभी बच्चे हैं और हम उनके चच्चे है। जनसंख्या मुद्दे पर भी उन्होंने साफ कहा की को कह रहे वो जनता के बीच नही बोल रहे। वहीं साक्षी महाराज के 4 बीबी और 40 बच्चे के सवाल पर राजभर ने कहा की ये उनका व्यक्तिगत बयान है। उन्होंने विपक्षियों को निशाने पर लेते हुए कहा की उनके पास केवल जबान है,कोई काम नहीं, जबकि पीएम सीएम सहित तमाम लोग जनता के बीच काम कर रहे हैं। वहीं जनसभा के बाद मीडिया से रूबरू हुए सांसद मेनका गांधी ने जनसभा के लिए ओ पी राजभर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की अभी उनकी माताजी का देहांत हुआ, उसके बाद भी वे जनसभा के लिए आए, इससे उन्हें सहयोग और मजबूती मिलेगी।

sultanpur

Apr 18 2024, 12:36

*स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर*
सुल्तानपुर जिले में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए आज सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट(आई ए एस) वैशाली चोपड़ा के नेतृत्व में नगर में स्कूली बच्चों की मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में स्कूली बच्चों ने नगर के तिकोनिया पार्क में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संदेश दिया। बच्चों ने यह भी संदेश दिया कि जिनका भी नाम मतदाता सूची में नहीं है ऐसे लोग 26 अप्रैल तक मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

sultanpur

Apr 18 2024, 03:38

*सांसद ने गायत्री मंदिर में पूजन-अर्चन कर जिलेवासियों को रामनवमी की दी बधाई*
*देश जातिवाद से निकलकर विकास‌वाद के रास्ते पर है चल पड़ा : सांसद मेनका* *मोदी जी के विकसित भारत का सपना हो रहा साकार : सांसद मेनका संजय गांधी**सांसद मेनका संजय गांधी ने केंद्रीय चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन* सुलतानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज अपने चुनावी दौरे में भगवान श्री राम चन्द्र जी के जन्मदिन पर जिलेवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। श्रीमती गांधी ने नगर के गायत्री मन्दिर में जाकर हवन-पूजन किया। उन्होंने कहा प्रभु श्री राम व मां दुर्गा सबका कल्याण करें। श्रीमती गांधी ने बुधवार को गोलाघाट स्थित अपने केंद्रीय चुनाव कार्यालय का भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,विधायक विनोद सिंह,राज प्रसाद उपाध्याय व लोकसभा प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी व वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मंत्रोच्चार व फीता काटकर उद्घाटन किया। श्रीमती गांधी ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं,जनप्रतिनिधियों व साथी दलों के कार्यकर्ताओं के मेहनत व परिश्रम की भूरि-भूरि सराहना की। उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं की फौज और उनकी ताकत अबकी बार सुल्तानपुर में नया इतिहास रचेंगी।उन्होंने कहा मोदी जी ने जिस तरह से देश की दिशा और दिशा बदली है।सुल्तानपुर में मैंने भी विकास व लोगों की मुसीबतों को प्राथमिकता पर रखकर काम किया है। उन्होंने कहा समर्पित कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा का झंडा हर ओर लहरा रहा है।उन्होंने आए हुए भाजपा सहित साथी दलों निषाद पार्टी,अपना दल व सुभाषपा के मौजूद लोगों का आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा दूसरे पार्टी ने जाति के हिसाब से अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। लेकिन जिस तरीके से जातिवाद कर रहे हैं बता दूं वह दोनों जातियां हमारी हैं,देश की हैं और अकलमंद हैं। वह जानते हैं कि सुल्तानपुर व देश के लिए बेहतर कौन हैं। उन्होंने कहा देश जातिवाद से निकलकर विकास‌वाद के रास्ते पर चल पड़ा है।उन्होंने सभी का जातिवाद से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर वोट करने का आवाह्न किया। श्रीमती गांधी ने रामदासपुर में डां आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने कभी जाति व धर्म आधारित राजनीति नही की।अपने लंबे राजनीतिज्ञ अनुभव को साझा करते श्रीमती गांधी ने जनप्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा कि वे स्वयं को जनता का सेवक मानते हुए यदि कौम व मजहब से उठकर काम करे तो इस देश को हम बदल सकते है।उन्होंने कहा कि विकसित भारत का मोदी जी का सपना साकार हो रहा है। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी में बताया कि सांसद ने बुधवार को सुल्तानपुर विधानसभा में रामदासपुर,उगईपुर,अमेठा, अलहदादपुर,आरडीह,महाजितपुर फतेपुर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करने के साथ फतेहपुर संगत में ओम प्रकाश सिंह के भाई के निधन,हयातनगर में शारदा प्रसाद शर्मा के निधन व मुकुंदपुर बिसानी में पवन मिश्रा के यहां निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की,श्रीमती गांधी लोहरामऊ में कृष्ण देव सिंह पूर्व प्रधान के यहां प्रीतिभोज कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुई। विभिन्न कार्यक्रमों मेंपूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे, करुणा शंकर द्विवेदी,डॉ सीताशरण त्रिपाठी, सुमन सिंह,निषाद पार्टी अध्यक्ष राजेश निषाद, योगेंद्र प्रताप सिंह,विजय त्रिपाठी, विजय सिंह रघुवंशी,कृपा शंकर मिश्रा, रमेश शर्मा, संदीप सिंह, महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह,घनश्याम चौहान,कुंवर बहादुर सिंह, नवनीत सिंह सोनू, शिव कुमार सिंह,रामदुलार पाठक, आलोक आर्या, अखिलेश जायसवाल,रेखा निषाद,अजादार हुसैन, सुमन राव कोरी, संजय सोमवंशी, प्रदीप शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह,विनोद सिंह, विवेक सिंह, बाबी सिंह, सुभाष वर्मा, दान बहादुर तिवारी,जमुना सिंह,संजय सिंह कमांडर, आदर्श पाण्डे, अशोक यादव, हरिशंकर गौतम,अजीत यादव,दावर खान,इन्द्र नारायन तिवारी आदि मौजूद रहे।

sultanpur

Apr 17 2024, 17:26

*सपा प्रत्याशी द्वारा 'आदर्श आचार संहिता का उलंघन करना प्रत्याशी को पड़ा महंगा,नोडल अधिकारी ने दिए जांच के आदेश*
सुल्तानपुर,सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर सपा प्रत्याशी द्वारा 'आदर्श आचार संहिता का उलंघन' के संबंध में सोशल मीडिया सेल द्वारा मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवायी हेतु प्रेषित कर दिया है। नोडल अधिकारी,आदर्श आचार संहिता द्वारा एफ.एस.टी टीम को जांच हेतु निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने पत्रकार बंधुओ को जांच आख्या 24 घंटे के अंदर प्राप्त होने पर अवगत कराने को आश्वस्त किया। सुल्तानपुर से सपा पार्टी द्वारा घोषित नए प्रत्याशी राम भुवाल निषाद प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनके प्रथम आगमन पर बिगड़ा जिले का माहौल।

sultanpur

Apr 17 2024, 15:10

*पूर्व प्रत्याशी भीम निषाद को लेकर बोले,कि अगर उन्हें पार्टी में रहना है,तो समर्थन करना पड़ेगा:राम भुवाल*
सुल्तानपुर से सपा पार्टी द्वारा घोषित नए प्रत्याशी राम भुवाल निषाद सपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आज उनका प्रथम बार जिले में आगमन हुआ। उनके पहुँचते ही जगह जगह पर सपा पार्टी गठबंधन के सभी सहयोगी दलों ने मिलकर उनका जोरदार स्वागत किया। दरअसल प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आज वह पहली बार इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुलतानपुर पहुँचे। जिसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए। वार्ता के दौरान उन्होंने सबसे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव का सुल्तानपुर से प्रत्याशी बनाए जाने पर धन्यवाद व्यक्त किया। पिछड़े वर्ग दलित समाज से आने वाले को टिकट देने का काम किया है। वहीं जनता के मूड को लेकर कहा कि जनता मूड बना चुकी उनके अपने बीच का सांसद उन्हें चाहिए। बाहरी सांसद नही चाहिए। आज आने से एक दिन पूर्व विरोध को लेकर बोले कि ये सब भाजपा की साज़िश है। कोई विरोध नही है सब साथ हैं। भीम निषाद को लेकर बोले कि अगर उन्हें पार्टी में रहना है तो समर्थन करना पड़ेगा।बसपा प्रत्याशि पर बोले कि उनको मिलेगा क्या,निषाद लोग 1 साल से लगे हुए है हमारे साथ सभी कह रहे थे लड़ने को चुनाव। भीम निषाद के बागी होने पर कहे इसमें क्या कहा जा सकता है जिसकी जैसी मर्ज़ी। वहीं इसके पहले भी संजय निषाद के बेटे का टिकट काट कर आपको मिला था। इस बार भी कौन सा फार्मूला है आपके पास। इसको लेकर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जानते है कौन जीत सकता है वही फैसला करते है। मेनका गांधी को लेकर बोले राम भुआल। मेनका गांधी से नही है टक्कर,मेरी लड़ाई बीजेपी से है।

sultanpur

Apr 16 2024, 20:43

*फ़ूड पॉइज़निंग से एक ही परिवार के चार बच्चे हुए बेहोश,एक मासूम की हुई मौत,मचा हड़कंप,मौके पर पहुंचे अधिकारी*
सुल्तानपुर-फ़ूड पॉइज़निंग से एक ही परिवार के चार बच्चे हुए बेहोश,सभी को लाया गया मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर। एक मासूम की हुई मौत। दोपहर बाद स्कूल से घर लौटे बच्चों ने खाया था खाना।खाने के बाद बिगड़ी बच्चों की तबियत। ईलाज के दौरान सीएचसी पर एक बच्चे की हुई मौत। बीमार सभी बच्चों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज। शिवगढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर की घटना। मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचे मौके पर। सीएमओ डॉक्टर ओ.पी चौधरी बोले,एक बच्चे की हुई मौत। कारण का पता लगाने के लिए लगाई गई स्वास्थ्य टीम।

sultanpur

Apr 16 2024, 19:53

*केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।*
सुलतानपुर,जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम (मतदाता जागरूकता) के तहत केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सुलतानपुर में लोकगीत/लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वीप कार्यक्रम के सह जनपदीय नोडल रविशंकर जिला विद्यालय निरीक्षक, सुलतानपुर द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्वीप कार्यक्रम के सहयोगी सुनील यादव एवं कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक के वरिष्ठ सहायक सुरेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की आयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पल्लवी सिंह द्वारा बच्चों को सर्वप्रथम स्वीप कार्यक्रम की उपयोगिता एवं वर्तमान प्रासंगिकता के विषय में जानकारी दी गई एवं यह बताया गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की क्या भूमिका है। इसके पश्चात विद्यालय में कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्राओं- कशिश मौर्या, स्वेच्छा सोनकर, रिया, अंजली मिश्रा, स्वाति मौर्या, शिवानी निषाद, संजना, तुलसी, सोनिया आदि के द्वारा अभिभावकों एवं सामान्य जन को जागरूक करने हेतु कई लोकगीत गायन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बच्चों के माध्यम से चुनाव के संबंध में अभिभावकों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया एवं यह बताया गया कि विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के माध्यम से समाज के एक वृहद वर्ग को मतदान प्रेरित किया जा सकता है। साथ ही ऐसे मतदाताओं के बारे में भी बताया गया कि जिनके मतदाता पहचान पत्र नहीं बन पाया है उन्हें भी चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत वोट देने का अधिकार है। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं में डॉ. रीना केसरवानी, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती खुशबू मौर्या, श्रीमती मंजरी यादव, श्रीमती रचना सोनकर, श्रीमती चारुल गुप्ता के साथ अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहीं।

sultanpur

Apr 16 2024, 19:50

*जाति-बिरादरी व कौमवाद से रुकता हैं विकास : सांसद मेनका*
*सुलतानपुर को खुशहाल व विकसित बनाना हमारा लक्ष्य : सांसद मेनका*

*निषाद समाज से दिल का रिश्ता,वरुण ने बनाई बाघमंडी : सांसद मेनका*

*सांसद ने दुर्गा अष्टमी की दी बधाई,कहा मां का आशीर्वाद सबके साथ रहे*

सुलतानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने मंगलवार को लंभुआ विधानसभा में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ डेढ़ दर्जन स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए लोगों के दुःख-सुख में शामिल हुई। श्रीमती गांधी ने वजूपुर कुड़िया, हरिपुर बनवा, सरायअचल, गौरा,बरसड़ा, शिवगढ़,मरीमाई के धाम,बूधापुर, जफरापुर मिश्रपुर,जमुखुरी,खुनशेखपुर, गोपीनाथपुर समेत 17 सभाओं को संबोधित किया।उन्होंने दुर्गा अष्टमी पर जिलेवासियों को बधाई दी और कहा मां का आशीर्वाद सबके साथ रहे।गेहूं की तेजी से चल रही कटाई के बावजूद भी लोगों के सभा में पहुंचने पर आभार प्रकट किया। श्रीमती गांधी ने कहा पिछले 5 सालों में मैंने बिना जाति कौम पूछे सबकी मदद की है।मैंने सांसद नहीं मां बनकर सेवा की है। मैंने कोशिश की है कि हर 15 दिनों में जब आऊ बड़ी- बड़ी सौगात लाऊ।सुल्तानपुर को उत्तर प्रदेश का सबसे विकसित व खुशहाल जिला बनाने का हमारा प्रयास बिना थके बिना रुके अनवरत जारी रहेगा।श्रीमती गांधी ने अपनी तमाम उपलब्धियां गिनाई और कहा जल्द ही आपको सुल्तानपुर व लंभुआ रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय दिखाई पड़ेगा।उन्होंने कहा जाति बिरादरी व कौमवाद से विकास रुक जाता है। वजूपुर कुडिया में निषादों से संवाद करते हुए कहा आप मेरे परिवार के हिस्सा है। आपसे मेरा दिल का रिश्ता है।मेरा बेटा वरुण भी आपको बहुत प्यार करता था।उसने आपके लिए पांचोपीरन में बाध मंडी बनाकर दी।मैं हमेशा आपकी मुसीबत में खड़ी रही हूं।आगे भी यही होंगा।गौरा में प्रधान धर्मराज सिंह व अन्य लोगों द्वारा बिजली के लटकते तारों की शिकायत पर अधिशासी अभियंता से फोन पर बात कर ठीक कराने को कहा।श्रीमती गांधी ने लंभुआ के सर्वोदय नगर में केवला देवी जायसवाल एवं सबसुखपुर में अभिनव पाठक की दुर्घटना में निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।आज विभिन्न कार्यक्रमों को एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।सांसद के साथ विधानसभा संयोजक अयोध्या प्रसाद वर्मा,विजय त्रिपाठी, शिवाकांत मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र वर्मा,विजय सिंह रघुवंशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव नारायण वर्मा,राजेश चतुर्वेदी, राममूर्ति वर्मा, संतोष दूबे,बृजेश वर्मा, आनन्द निषाद,अनिल तिवारी,निर्भय सिंह, संजय निषाद,अनिल यादव, संजय सरोज,राम सेवक विश्वकर्मा, सत्येन्द्र उपाध्याय, योगेंद्र सिंह, राजमणि दूबे, अतुल सिंह, बजरंग निषाद, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि बुधवार 17 अप्रैल को तीन बजे गोलाघाट स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा किया जाएगा।

sultanpur

Apr 16 2024, 19:31

*जिले का लोकल प्रत्याशी हूँ बाकी सब बाहर के प्रत्याशी हैं,मेनका को लेकर कहा उनके विकास को जनता जान चुकी है,मैं किसी की बुराई नही करने आया हूँ*
सुल्तानपुर से उदराज वर्मा को बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद उदराज क्षेत्र में लगातार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं,सुल्तानपुर लोकसभा 38 से बसपा से प्रत्याशी बनाये गए उदराज वर्मा ने आज मीडिया से बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने उनपर भरोसा जताया है ये सीट वे जीत कर बहन मायावती के खाते में डालने का काम करेंगे। वहीं बात चीत के दौरान उन्होंने कहा की उनका कोई मुकाबला नही है जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। जिले का लोकल प्रत्यशी हूँ बाकी सब बाहर के प्रत्याशी हैं। पूरा जिला कह रहा है आप घर के हैं आपको ही वोट करेंगे। मेनका गांधी को लेकर कहा कि उनके विकास को जनता जान चुकी है मैं किसी की बुराई नही करने आया हूँ । मैं लोकल हूँ यहाँ का सबके सुख दुख में हमेशा पहूंचता हूँ लोगो के यहाँ शादी व्याह में हमेशा स्वयं उपस्तिथ रहा हूँ। संघर्ष से के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप सब जानते ही हैं कितना संघर्ष मैन किया।क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा समाज सेवा में लगा रहूंगा। सांसद बनने के बाद प्रमुख समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि जितनी भी समस्याएं है सबका समाधान करूँगा। मेनका गांधी का विकास जानना हो तो क्षेत्र की जनता से पूछिए आपको विकास की हक़ीक़त का पता चल जाएगा।चुनाव लड़ने के पैटर्न में बदलाव को लेकर कहा कि सबका अपना अपना चुनाव लड़ने का तरीका होता है कोई बाहुबल कोई धनबल से लड़ता है। सबका अपना तरीका होता है चुनाव लड़ने का।